गुरुवार, दिसंबर 28, 2017

अमा मैं कहाँ भटका हूँ, ये रस्ते भटक गए हैं..!!

अमा मैं कहाँ भटका हूँ, ये रस्ते भटक गए हैं
मैं कल भी चल रहा था, आज भी चल रहा हूँ

क्या करूँ जो हर सू तीरगी ही तीरगी है यार
मैं कल भी जल रहा था, आज भी जल रहा हूँ

इस तरह फिसला हूँ हर किसी से यही कहता हूँ
मैं कल भी संभल रहा था, आज भी संभल रहा हूँ

सूरज हूँ कि लोहा हूँ या कोई कहर हूँ कि क्या हूँ
मैं कल भी ढल रहा था, आज भी ढल रहा हूँ

मेरे पास क्या है ? बस एक उलझन है कि जिससे
मैं कल भी निकल रहा था, आज भी निकल रहा हूँ

अनुराग अनंत

बुधवार, दिसंबर 20, 2017

मरूंगा यूं कि मारे नहीं मरूंगा..!!

ज़िंदगी तेरे साथ कुछ यूँ करूँगा
मरूंगा यूं कि मारे नहीं मरूंगा

उठ गया है यकीन मेरा मुझसे ही
मैं यूँ उठा हूँ कि अब क्या गिरूंगा

आईने के सामने जाने से डरता हूँ
यूँ डर गया हूँ कि अब क्या डरूंगा

न करके यार ये क्या कर दिया तुमने
जो कर दिया तो फिर मैं क्या करूँगा

कर दिया है तुमने जो तुम्हें करना था
सब कर दिया तुमने अब मैं क्या करूँगा

अनुराग अनंत

वो मुझे क़त्ल कर दे ये मेरी ख़्वाहिश है...!!

वो मुझे क़त्ल कर दे ये मेरी ख़्वाहिश है
यहां कौन कम्बख़त है जो मौत से डरता है

मेरे भीतर रहता है जो आदमी है वो हर वक़्त
मौत बस मौत फ़क़त मौत की बात करता है

मौत मार भी सकती है ये भरम मुझको नहीं
मौत से मेरा तो ताज़िन्दगी का रिश्ता है

कहाँ समझा पाया हूँ अबतलक मैं ही खुद को
अज़ब गुमान है उसे कि वो मुझे समझता है

सुलझना है तो उलझे को उलझा ही रहने दो
सुलझाना चाहता है जो अक्सर वही उलझता है

जिसने जिंदगी भर जिंदगी जी ही नहीं 'अनंत'
वही बस वही शख्स मौत के मारने से मरता है

अनुराग अनंत

मुझको तुम्हारे दिल में फ़क़त दिल मे रहना है...!!

कुछ कहूँ तुमसे तो बस यही कहूंगा कि
यार मुझको अब कुछ नहीं कहना है

मैं तुम्हारी जंदगी से जाना चाहता हूँ क्योंकि
मुझको तुम्हारे दिल में फ़क़त दिल मे रहना है

मैं अबतलक बस इसलिए सदियों से प्यासा हूँ
तू जो रोये तो तेरी आँखों का अश्क़ पीना है

ये जहान जिसे तेरा ख़ून समझ रहा है सनम
ये ना तेरा लहू, न आसूं है, न पसीना है

मैं आजकल मशरूफ़ हूँ, जिगर चाक़ करने में
मुझे इत्मीनान से बैठ कर ज़ख्म सीना है

लहर जो लहर होती तो कब का मर गया होता
ये जितनी लहरें है, लहर नहीं, सफीना है

जिसे कम समझते हो वो कतई कम नहीं 'अनंत'
जो जितना कम दिख रहा है, वो उतना कमीना है

अनुराग अनंत

रफ्ता रफ्ता तुम्हारी नज़रों से उतर सकूं...!!

मैं यहां इसलिए लुटा हूँ कि संवर सकूं
इसलिए समेटा है ख़ुद को कि बिखर सकूं

तुम्हारी आँखों पे चढ़ गया हूँ मैं इसलिए
रफ्ता रफ्ता तुम्हारी नज़रों से उतर सकूं

ठहरा हुआ हूँ इसलिए इस मोड़ के मुहाने पर
कि आतिश-ओ-आफ़त से हँस कर गुजर सकूं

मैं जी रहा हूँ मर जाने के इस मौसम में भी
कि सही वक़्त आने पर सुकून से मर सकूं

मैं कुछ नहीं करता हूँ 'अनंत' बस इसलिए
जो करना चाहूं बस वही, बस वो कर सकूं

अनुराग अनंत

गुरुवार, दिसंबर 07, 2017

जो खुद को इतना ऊंचा उठा रहे हो

जो खुद को इतना ऊंचा उठा रहे हो
तुम औरों को बौना बता रहे हो

बस तुम हो तुम ही तुम हो जहां में
ये अज़ब भरम है, जो जता रहे हो

आज तुम्हरा पता मिलता नहीं है
तुम एक अरसा मेरा पता रहे हो

साथ ऐसे थे कि समाए थे मुझमें
अब दूर ऐसे हो कि सता रहे हो

कि जिसने मुझको "मैं" किया है
तुम मेरी प्यारी ऐसी ख़ता रहे हो

-अनुराग अनंत

मेरा अधूरापन मुकम्मल हो रहा है

मेरा अधूरापन मुकम्मल हो रहा है
मैं एक सवाल था जो हल हो रहा हूँ

अपनी आंखों से बहना छोड़ कर अब तो
मैं उसकी आँखों का काजल हो रहा हूँ

यूं संभला हूँ कि बहका बहका रहता हूँ
अकल आई है ऐसे कि पागल हो रहा हूँ

बरसात रूठी है हम पर बरसते नहीं बादल
मैं इस कदर बंजर हूँ कि बादल हो रहा हूँ

हर सांस खंजर है, नश्तर है हर धड़कन
मैं जी रहा हूँ कि मुसलसल घायल हो रहा हूँ

मैं उसकी कैद में हूँ ऐसे कि वो आज़ाद है मुझसे
मैं उसके हाँथ का कंगन, पाँव का पायल हो रहा हूँ

अनुराग अनंत

वो कौन हैं जो जिंदगी को आसान कहते हैं

मेरी हर सांस पर तेरा नाम लिख दिया मैंने
लोग मुझको चलता फिरता दीवान कहते हैं

मैं हमेशा ही ज़मीन होना चाहता था
पर लोग हैं कि मुझको आसमान कहते हैं

जीते-जीते न जाने कितनी बार मरें हैं हम
वो कौन हैं जो जिंदगी को आसान कहते हैं

हज़ार नफ़रतों में भी जहाँ लोग मोहब्बत ढूढ़ लेते हैं
उस खुशरंग ज़मीं को दुनिया वाले हिंदुस्तान कहते हैं

अनुराग अनंत 

दर्द का अलाव

सर्द रातों में वो अपने दर्द को अलाव करता है
ये कैसा मरहम है जो और घाव करता है

इन दरख्तों ने उसे धोखा दे दिया जब से
ये सूरज ख़ुद उसके सर पे छाँव करता है

अनुराग अनंत

मयखाना क्या पिलाएगा..!!

मयखाना क्या पिलाएगा, जो पीना चाहते हैं हम
मौत से कह दो, अभी और जीना चाहते हैं हम

जागते रहो की आवाज़ मुसलसल करते रहो तुम
जागते रहो की आवाज़ के बीच सोना चाहते है हम

पा लिया है इतना कि इसे अब कहाँ रखेंगे यार
जो कुछ भी पाया है, उसे फिर खोना चाहते हैं हम

होते होते अब तक कुछ भी हो नहीं पाए हैं हम
कुछ नहीं हो कर, 'कुछ नहीं' होना चाहते हैं हम

हंसी झूठी है जिसे लबों पर लिए फिरते हैं "अनंत"
झूठी हंसीं उतार कर सच में रोना चाहते हैं हम


अनुराग अनंत

उससे ज्यादा तुम्हारा "तुम" तो यहाँ है..!!

तुम ही से मोहब्बत, तुम ही से है नफ़रत
तुम ही तुम हो, तुमसे इतर कुछ कहाँ है

तुम्हारे पास तुम जितना बचे हो यारा
उससे ज्यादा तुम्हारा "तुम" तो यहाँ है

मेरा "मैं" मुझमें अब तो बचा ही नहीं है
तुम्हारा तुम है जहां, मेरा "मैं" भी वहाँ है

मेरा क्या पता है, मेरा क्या ठिकाना
जहाँ पे हो तुम, बस वही मेरा ज़हाँ है

ये तेरे कदमों के जाते हुए जो निशां हैं
मेरी जान जाने के भी यही निशां है

अनुराग अनंत

सारी हैरत ग़र्क हुई..!!

सारी हैरत ग़र्क हुई, अब सारा अचंभा जाता है
मायूस आवाजें कहतीं है, वो चौथा खंभा जाता है

दुष्यंत का वो बूढ़ा जिसने नाम हिंदुस्तान कहा था
लुटियन की अंधी गलियों में वो नंगा नंगा जाता है

अनंत

मैंने तुम्हें इस तरह बरता कि किताब कर दिया

मैंने तुम्हें इस तरह बरता कि किताब कर दिया
तुमनें मुझे उस तरह जिया कि ख़्वाब कर दिया

मैनें यूं बसाया खुद को कि आबाद न हो सका
तुमने यूं संवारा कि एकदम ख़राब कर दिया

तुम्हारे सवाल पर सवाल पूछना चाहता था मैं
पर तुम्हारे जवाब ने मुझे लाज़वाब कर दिया

आईना होने की हसरत फ़क़त हसरत ही रह गयी
जो लोग आईना थे उन्होंने मुझे नक़ाब कर दिया

इश्क़ ने ऐसा लूटा है मुझे कि गज़ब लूटा है 'अनंत'
मुझसे, मुझको लूट कर उसने मुझे नवाब कर दिया

अनुराग अनंत

शनिवार, अक्तूबर 28, 2017

आईने सा साफ होता जा रहा है ..!!

आईने सा साफ होता जा रहा है
मसीहा अब सांप होता जा रहा है

आदमी बुलबुला है,ये मैं जनता था
आदमी अब भाप होता जा रहा है

अनंत

मेरे लबों पे ये जो मुस्कुराहट है..!!

मेरे लबों पे ये जो मुस्कुराहट है
ये मेरे भीतर की कड़वाहट है

मेरा लहज़ा जो लरजता रहता है
ये तेरे वापस आने की आहट है

मैं बात दर बात बदलता रहता हूँ
ना जाने कैसी अज़ीब घबराहट है

ये ना ग़ज़ल, ना नज़्म, ना कविता है
ये मेरे भीतर गूँजती बड़बड़ाहट है

'अनंत' तुम जिसे मेरा हुनर कहते हो
वो कुछ नहीं, बस एक छटपटाहट है

अनुराग अनंत

न कोई रहबर, न कोई रहजन..!!

न कोई रहबर, न कोई रहजन
न कोई पंडित, न कोई हरिजन

न कोई बंधन, न कोई बेड़ी
न कोई चूड़ी, न कोई कंगन

न कोई दर, न दीवार कोई
न कोई घर, न कोई आंगन

न कोई पाना, न कोई खोना
न कोई मिलना, न कोई बिछड़न

न कोई राहत, न कोई आफ़त
न सुकून कोई, न कोई तड़पन

मेरी मुझसे अब कुछ यूं दोस्ती हो
कि सारी दुनिया से हो जाए अनबन

मेरी नसों में बहे कोई जोगी
मेरे लहू गाए कोई जोगन

अनुराग अनंत

तुम मेरी ऐसी प्यारी ख़ता रहे हो..!!

जो खुद को इतना ऊंचा उठा रहे हो
तुम औरों को बौना बता रहे हो

बस तुम हो तुम ही तुम हो जहां में
ये अज़ब भरम है, जो जता रहे हो

आज तुम्हरा पता मिलता नहीं है
तुम एक अरसा मेरा पता रहे हो

साथ ऐसे थे कि समाए थे मुझमें
अब दूर ऐसे हो कि सता रहे हो

कि जिसने मुझको "मैं" किया है
तुम मेरी ऐसी प्यारी ख़ता रहे हो

-अनुराग अनंत

गुरुवार, जून 01, 2017

या मौला यूं तोड़ दे मुझको कि मैं बिखर जाऊँ..!!

या मौला यूं तोड़ दे मुझको कि मैं बिखर जाऊँ
कांच बनके  ना चुभं, खशबू सा इधर उधर जाऊं

तेरे गम में मैं रह रह कर जलूं चरागों की तरह
परवाने की तरह शम्मा से लिपट कर मर जाऊं

तेरी चाहत में मैं सब रास्ते भूल कर भटकूं
मैं इस तरह भटकूं कि अब अपने घर जाऊं

राह तुझसे खुले और राह तुझपे ही बंद हो जाए
तू मुझको बता मैं अब जाऊं भी तो किधर जाऊं

तेरी उल्फत वो ऐब है जिस्म में लहू सा बहता है
सुधर जाए जो ऐब मेरा, तो मैं भी अब सुधर जाऊं

तुम्हारा-अनत  

मंगलवार, मई 30, 2017

जिसने दिया है दर्द अब दवा भी वही करे ...!!

जिसने दिया है दर्द अब दवा भी वही करे
बद्दुआ दी है जिसने अब दुआ भी वही करे

जिसने लगा के आग, है रोशन किया जिगर
मेरे आँखों के सामने भरम का धुंआ भी वही करे

मेरे भीतर के पानी को प्यास जिसने है कर दिया
मेरी प्यास के भीतर अब एक कुआँ भी वही करे

जो मेरा सबकुछ हो गया और कुछ हुआ भी नहीं
मेरी तन्हाइयों के भीतर अब हुआ भी वही करे

जिसने हमें "अनंत" ताश के पत्तों सा कर दिया
खेल कर वो हमसे अब हमें जुआँ भी वही करे

तुम्हारा-अनंत



सोमवार, मई 22, 2017

मेरी शायरी में गूंजती एक अनकही पुकार है...!!

तुम मंज़िलों पे निसार थे, हमें रास्तों से प्यार है
तुम्हारा दिल चमन चमन, हमारा दिल गुबार है

वो दिल की जिसमे तुम थे, वो दिल की जिसमें इश्क़ था
वो दिल भी अब उजाड़ गया, वो दिल भी अब फ़िगार है

बिक रहीं है दिलों की हसरतें, बिक रहें है नज़र के ख्वाब भी
यहाँ हर तरफ हैं तिज़ारतें, यहाँ हर तरफ एक बज़ार  है

जो इश्क़ यहाँ पे जुर्म है, जो शायरी यहाँ गुनाह है
मेरी हर धड़कन इश्क़ है, मेरी हर सांस गुनहगार है

तुम सुन रहे हो कि नहीं, मुझे नहीं पता "अनंत"
पर मेरी शायरी में गूंजती एक अनकही पुकार है

तुम्हारा-अनंत 

रविवार, मई 21, 2017

मैं तेरे दिल में रहूँगा, एक ख्याल की तरह...!!

मैं तेरे दिल में रहूँगा, एक ख्याल की तरह
मैं तेरे ज़हन से उठूँगा, एक सवाल की तरह

तू नहीं है मेरी ज़िन्दगी में तो क्या ग़म है
मैं तेरी ज़िन्दगी में रहूँगा एक मलाल की तरह

मैं इस तल्ख़ हक़ीक़त के सियाह चेहरे पर
अपने ख़्वाब मल रहा हूँ, गुलाल की तरह

तुम्हारी याद से बुनी शायरी की ये चादर
मैंने ओढ़ रखी है जिस्म पे खाल की तरह

लहू से लाल है मेरा  ये चाक़ जिगर
किसी आशिक़ के थप्पड़ खाए हुए गाल की तरह

ज़िन्दगी तुम्हारी यादों के क़दमों से यूं लिपटी रही
जैसे घोड़े के क़दमों में जड़ी हो नाल की तरह

उससे बिछड़ कर ज़िन्दगी यूं बसर हुई "अनंत"
ज्यों हर एक सांस गुजरी हो किसी बवाल की तरह

तुम्हारा-अनंत


बुधवार, मई 17, 2017

मैंने सहरा का दिल टटोल कर देखा है...!!

मैं  जिसके इश्क़ में मोमिन हुआ था
वो यार मेरा, एक काफ़िर सनम था

मैंने सहरा का दिल टटोल कर देखा है
वहाँ एक हिस्सा आंसुओं से नम था

मैं आज जो ये शायर सा हो गया हूँ
ये कल मुझपे उसका किया करम था

उसने मेरा नाम लेकर आहें भरीं थीं
क्या ये होना मेरे वास्ते कम था

मैं उसके बिना भी ज़िन्दगी गुज़ार सकता हूँ
ये मेरी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा भरम था

वो ख्वाब नहीं था जो अभी अभी टूटा है
वो आँखों पे सजा सबसे खूबसूरत वहम था

तुम जिसे हादसा कह रहे हो "अनंत"
वो मुझपे किया ख़ुदा का एक रहम था

तुम्हारा-अनंत

मंगलवार, मई 16, 2017

मैं तेरी याद में टूट कर बिखरना चाहता था...!!

तू मेरी ग़ज़ल थी मैं तुझे लिखना चाहता था
मैं हूबहू तुझ जैसा दिखना  चाहता था

वक़्त ने मुझको पत्थर बना दिया वार्ना
मैं अक्सर से झरनों सा बहना चाहता था

एक  बात है जो मैं अब किसी से कह ना सकूंगा
वो बात मैं तुझसे, बस तुझसे कहना चाहता था

कुछ मजबूरियाँ थीं, जो मैं ढह ना सका अबतक
वार्ना मैं एक कच्चे मकान सा ढहना चाहता था

मैं  तेरे इश्क़ में बंजारे का बंजारा ही रह गया
मैं तेरे दिल के किसी कोने में बसना चाहता था

मैं नहीं ठहरा, ठहरता तो मर गया होता
पर मैं दो घड़ी ठहर कर मरना चाहता था

मेरी कहानी हदों के मारे आदमी की कहानी है
मैं आदमी होने की सारी हदों से गुजरना चाहता था

तुमसे किए वादे मेरी बेकरारी का बाईस हैं
मैं तुझ जैसा वादों से मुकरना चाहता था

ना जाने क्या वजह है "अनंत" साबूत बचा हूँ मैं
मैं तेरी याद में टूट कर बिखरना चाहता था

तुम्हारा-अनंत

शुक्रवार, मई 12, 2017

ये सारे के सारे ग़म गुम हो गए होते...!!

जो कभी तुम मैं और मैं तुम हो गए होते
ये सारे के सारे ग़म गुम  हो गए होते

ज़िन्दगी एक हादसा थी पर हमने माना ही नहीं
जो मान लिया होता तो गुमसुम हो गए होते

हम चलते रहे हैं, जेठ की दुपहरी की तरह
जो ठहरे होते तो फागुन हो गए होते

तेरी मोहब्बत में हम दाग-दाग ही रहे
जो तुझसे नफरत होती तो साबुन हो गए होते

नहीं टूटे सो ज़िन्दगी के लुहार की ठनक हैं
बिखर कर मौत के पायल की झुनझुन हो गए होते

तुम्हारा अनंत  

सोमवार, मई 01, 2017

तुम मेरे दिलो-जॉ से उतर क्यों नहीं जाते

तुम मेरे दिलो-जॉ से उतर क्यों नहीं जाते
किसी ख्वाब की तरह टूट कर बिखर क्यों नहीं जाते

क्या बताऊँ अक्सर क्यों चले जाते हैं परिंदे
खड़े रहते हैं वहीँ, और कहीं शज़र नहीं जाते

तुम्हारी याद के मारे कई अजनबी मेरे भीतर  रहते है
मर मर कर जीते हैं  कमब्खत मर नहीं जाते

कुछ मुसाफिर हैं जो मुसलसल सफर में ही हैं
वो हर जगह जाते हैं मगर घर नहीं जाते

मैं तबतक शायर हूँ, जबतक जिन्दा हूँ
मैं तबतक जिन्दा हूँ,  जबतक ज़ख्म ये भर नहीं जाते

अनुराग अनंत



बुधवार, अप्रैल 26, 2017

जरुरी तो नहीं....!!

जो चाहो तुम्हे मिल जाए जरुरी तो नहीं
हर बार कोई तुम्हे बचाये जरुरी तो नहीं

अपने हिस्से का खुद ही रो लो तो बेहतर है
कोई तुम पे  भी अश्क़ बहाए जरूरी तो नहीं

कुछ ज़ख्म बहुत जरुरी है जिगर पर रहना
कमब्खत हर ज़ख्म भर जाए जरुरी तो नहीं

मैं ग़मज़दा हूँ तो मुझे ग़मज़दा ही रहने दो
कोई रोते हुए भी मुस्कुराए जरुरी तो नहीं

 कुछ बात है जो छिपाने को जी चाहता है
हर बात बता ही दी जाए जरुरी तो नहीं

मौत का लुत्फ़ उठा कर भी देखिये अनंत
जिंदगी ही हर मजा दे जाए जरुरी तो नहीं

अनुराग अनंत 

मुझे मौत की सख्त जरूरत है..!!

ये नींद अब मुझे सुला ना पाएगी
मुझे मौत की सख्त जरूरत है

जिंदगी हसीन है ये किसने कहा
मुझे इस जिंदगी से नफरत है

जो मेरी जान की जानी दुश्मन है
कम्बख़त उस शै का नाम उल्फत है

जितना जिया हूँ सब गुस्ताखी है
जितना जी रहा हूँ मेरी जुर्रत है

ये सांस क्योंकर बंद नहीं होती
ये मेरी जान पर अजीब आफत है

दो घडी रुको मैं रोना चाहता हूँ
क्या मुझे मैं होने की मोहलत है

अनुराग अनंत

मैं अपने ज़ख्मो पर ज़ख्म लगाता हूँ

ये शायरी मेरी जान की दुश्मन है
मैं जिसे मर मर कर गले लगाता हूँ

तुम जख्मो पर मरहम लगाते होगे
मैं अपने ज़ख्मो पर ज़ख्म लगाता  हूँ

तुम अपने होने पर कितना इतराते हो
मैं अपने होने से कितना घबराता हूँ

तुम जब मुझे जीने की दुआएं देते हो
मैं कुछ हल्का-हल्का सा मर जाता हूँ

एक नींद भीतर बहुत दिनों से जगती है
मैं उसको बाहर से रोज़ सुलाता हूँ

मैं रोज़ एक क़त्ल का आदी हूँ
मैं रोज़ खुद का गला दबाता हूँ

तुम्हारा - अनंत

शुक्रवार, फ़रवरी 10, 2017

दर्द का ये पापी पर्वत जो गल जाता तो बेहतर था..!!

सपनों जैसा कोई अपना मिल जाता तो बेहतर था
सर मंडराता ये खतरा जो टल जाता तो बेहतर था

एक हिमालय भारी भारी छाती पे लिए घूम रहा हूँ
दर्द का ये पापी पर्वत जो गल जाता तो बेहतर था

इस सूरज की तेज तपिश में सब कुछ पिघल रहा है
नफरत वाला ये सूरज जो ढल जाता तो बेहतर था

इक रावण है, जो तेरे भीतर, मेरे भीतर हँसता है
किसी दशहरे ये रावण भी जल जाता तो बेहतर था

इश्क़ की छलिया गली में हम ये ख्याल लिए टहलते हैं
कोई मासूम सा छलिया हमको भी छल जाता तो बेहतर था

वो जो मुझको उसका रातों-दिन लाशों पे हँसना खलता है
तुमको भी कभी किसी का मरना खल जाता तो बेहतर था

अनुरग अनंत