चुप रहो यहाँ पर ,चुप ही रहना पड़ता है ,
जो न कहना चाहो वो भी हंस -हंस कहना पड़ता है ,
मुर्दों के शहर में सब मुर्दे जिन्दा बन कर रहते है ,
मुर्दों के बिच में रहना है ,तो मुर्दा बन कर रहना पड़ता है ,
हम तो एक परिंदा हैं, हवा के संग उड़ जायेंगें ,
जिसे परिंदा बनाना है ,हम जैसा उड़ना पड़ता है ,
बात कहने को तो हर कोई अक्सर ही कह देता है ,
पर बात को, बात की तरह कहने को, हिम्मत करना पड़ता है ,
कौन उन्हें समझाए, जो एक बार गिरे, और टूट गए ,
गर सिर ऊंचा कर के चलना है ,तो गिर -गिर कर उठाना पड़ता है ,
तुम्हारा --अनंत
2 टिप्पणियां:
sir gir gir to jate h kai bar log lekin gir gir k uthna bhi padta h ye bat bhool jate hai log.aapne kya khoob likha hai.wah
sir gir gir to jate h kai bar log lekin gir gir k uthna bhi padta h ye bat bhool jate hai log.aapne kya khoob likha hai.wah
एक टिप्पणी भेजें