मंगलवार, मई 30, 2017

जिसने दिया है दर्द अब दवा भी वही करे ...!!

जिसने दिया है दर्द अब दवा भी वही करे
बद्दुआ दी है जिसने अब दुआ भी वही करे

जिसने लगा के आग, है रोशन किया जिगर
मेरे आँखों के सामने भरम का धुंआ भी वही करे

मेरे भीतर के पानी को प्यास जिसने है कर दिया
मेरी प्यास के भीतर अब एक कुआँ भी वही करे

जो मेरा सबकुछ हो गया और कुछ हुआ भी नहीं
मेरी तन्हाइयों के भीतर अब हुआ भी वही करे

जिसने हमें "अनंत" ताश के पत्तों सा कर दिया
खेल कर वो हमसे अब हमें जुआँ भी वही करे

तुम्हारा-अनंत



सोमवार, मई 22, 2017

मेरी शायरी में गूंजती एक अनकही पुकार है...!!

तुम मंज़िलों पे निसार थे, हमें रास्तों से प्यार है
तुम्हारा दिल चमन चमन, हमारा दिल गुबार है

वो दिल की जिसमे तुम थे, वो दिल की जिसमें इश्क़ था
वो दिल भी अब उजाड़ गया, वो दिल भी अब फ़िगार है

बिक रहीं है दिलों की हसरतें, बिक रहें है नज़र के ख्वाब भी
यहाँ हर तरफ हैं तिज़ारतें, यहाँ हर तरफ एक बज़ार  है

जो इश्क़ यहाँ पे जुर्म है, जो शायरी यहाँ गुनाह है
मेरी हर धड़कन इश्क़ है, मेरी हर सांस गुनहगार है

तुम सुन रहे हो कि नहीं, मुझे नहीं पता "अनंत"
पर मेरी शायरी में गूंजती एक अनकही पुकार है

तुम्हारा-अनंत 

रविवार, मई 21, 2017

मैं तेरे दिल में रहूँगा, एक ख्याल की तरह...!!

मैं तेरे दिल में रहूँगा, एक ख्याल की तरह
मैं तेरे ज़हन से उठूँगा, एक सवाल की तरह

तू नहीं है मेरी ज़िन्दगी में तो क्या ग़म है
मैं तेरी ज़िन्दगी में रहूँगा एक मलाल की तरह

मैं इस तल्ख़ हक़ीक़त के सियाह चेहरे पर
अपने ख़्वाब मल रहा हूँ, गुलाल की तरह

तुम्हारी याद से बुनी शायरी की ये चादर
मैंने ओढ़ रखी है जिस्म पे खाल की तरह

लहू से लाल है मेरा  ये चाक़ जिगर
किसी आशिक़ के थप्पड़ खाए हुए गाल की तरह

ज़िन्दगी तुम्हारी यादों के क़दमों से यूं लिपटी रही
जैसे घोड़े के क़दमों में जड़ी हो नाल की तरह

उससे बिछड़ कर ज़िन्दगी यूं बसर हुई "अनंत"
ज्यों हर एक सांस गुजरी हो किसी बवाल की तरह

तुम्हारा-अनंत


बुधवार, मई 17, 2017

मैंने सहरा का दिल टटोल कर देखा है...!!

मैं  जिसके इश्क़ में मोमिन हुआ था
वो यार मेरा, एक काफ़िर सनम था

मैंने सहरा का दिल टटोल कर देखा है
वहाँ एक हिस्सा आंसुओं से नम था

मैं आज जो ये शायर सा हो गया हूँ
ये कल मुझपे उसका किया करम था

उसने मेरा नाम लेकर आहें भरीं थीं
क्या ये होना मेरे वास्ते कम था

मैं उसके बिना भी ज़िन्दगी गुज़ार सकता हूँ
ये मेरी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा भरम था

वो ख्वाब नहीं था जो अभी अभी टूटा है
वो आँखों पे सजा सबसे खूबसूरत वहम था

तुम जिसे हादसा कह रहे हो "अनंत"
वो मुझपे किया ख़ुदा का एक रहम था

तुम्हारा-अनंत

मंगलवार, मई 16, 2017

मैं तेरी याद में टूट कर बिखरना चाहता था...!!

तू मेरी ग़ज़ल थी मैं तुझे लिखना चाहता था
मैं हूबहू तुझ जैसा दिखना  चाहता था

वक़्त ने मुझको पत्थर बना दिया वार्ना
मैं अक्सर से झरनों सा बहना चाहता था

एक  बात है जो मैं अब किसी से कह ना सकूंगा
वो बात मैं तुझसे, बस तुझसे कहना चाहता था

कुछ मजबूरियाँ थीं, जो मैं ढह ना सका अबतक
वार्ना मैं एक कच्चे मकान सा ढहना चाहता था

मैं  तेरे इश्क़ में बंजारे का बंजारा ही रह गया
मैं तेरे दिल के किसी कोने में बसना चाहता था

मैं नहीं ठहरा, ठहरता तो मर गया होता
पर मैं दो घड़ी ठहर कर मरना चाहता था

मेरी कहानी हदों के मारे आदमी की कहानी है
मैं आदमी होने की सारी हदों से गुजरना चाहता था

तुमसे किए वादे मेरी बेकरारी का बाईस हैं
मैं तुझ जैसा वादों से मुकरना चाहता था

ना जाने क्या वजह है "अनंत" साबूत बचा हूँ मैं
मैं तेरी याद में टूट कर बिखरना चाहता था

तुम्हारा-अनंत

शुक्रवार, मई 12, 2017

ये सारे के सारे ग़म गुम हो गए होते...!!

जो कभी तुम मैं और मैं तुम हो गए होते
ये सारे के सारे ग़म गुम  हो गए होते

ज़िन्दगी एक हादसा थी पर हमने माना ही नहीं
जो मान लिया होता तो गुमसुम हो गए होते

हम चलते रहे हैं, जेठ की दुपहरी की तरह
जो ठहरे होते तो फागुन हो गए होते

तेरी मोहब्बत में हम दाग-दाग ही रहे
जो तुझसे नफरत होती तो साबुन हो गए होते

नहीं टूटे सो ज़िन्दगी के लुहार की ठनक हैं
बिखर कर मौत के पायल की झुनझुन हो गए होते

तुम्हारा अनंत  

सोमवार, मई 01, 2017

तुम मेरे दिलो-जॉ से उतर क्यों नहीं जाते

तुम मेरे दिलो-जॉ से उतर क्यों नहीं जाते
किसी ख्वाब की तरह टूट कर बिखर क्यों नहीं जाते

क्या बताऊँ अक्सर क्यों चले जाते हैं परिंदे
खड़े रहते हैं वहीँ, और कहीं शज़र नहीं जाते

तुम्हारी याद के मारे कई अजनबी मेरे भीतर  रहते है
मर मर कर जीते हैं  कमब्खत मर नहीं जाते

कुछ मुसाफिर हैं जो मुसलसल सफर में ही हैं
वो हर जगह जाते हैं मगर घर नहीं जाते

मैं तबतक शायर हूँ, जबतक जिन्दा हूँ
मैं तबतक जिन्दा हूँ,  जबतक ज़ख्म ये भर नहीं जाते

अनुराग अनंत