ये हाल जो हमारा हो गया है
ये हाल मोहब्बत ने ही किया है
हँसते-हँसते जो मर सका है
इस जहाँ में बस वो जिया है
हमें अब प्यास लगती नही है
हमने अपना आंसू पिया है
इससे बढ़कर अब क्या दे सकेंगे
हमने तुमको अपना दिल दिया है
कुछ आवारा परिंदे खूब रोये
लगता है कोई शज़र गिरा है
उससे इश्क का अब क्या सबूत लायें
मरते-मरते हमने उसका नाम लिया है
तुम्हारा अनंत
ये हाल मोहब्बत ने ही किया है
हँसते-हँसते जो मर सका है
इस जहाँ में बस वो जिया है
हमें अब प्यास लगती नही है
हमने अपना आंसू पिया है
इससे बढ़कर अब क्या दे सकेंगे
हमने तुमको अपना दिल दिया है
कुछ आवारा परिंदे खूब रोये
लगता है कोई शज़र गिरा है
उससे इश्क का अब क्या सबूत लायें
मरते-मरते हमने उसका नाम लिया है
तुम्हारा अनंत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें