जिस्म जाँ से नाराज हो जाए ,बड़ा मुश्किल है ,
धड़कन कुछ कहे ,दिल सुन न पाए ,बड़ा मुश्किल है ,
सांस लिए बगैर जिया जा सकता, तो जी लेता ,
जीता भी रहे कोई ,और सांस न आए ,बड़ा मुश्किल है ,
बच्चे खिलौनों को फ़खत खिलौना नहीं समझते ,
कोई तोड़ दे उन्हें , वो आंसू न बहाएं ,बड़ा मुश्किल है ,
समझदार लोग जब नसमझी करें, तो हम क्या करें ,
समझदारों को भी समझाया जाए ,बड़ा मुश्किल है ,
वो भूल गए हमे,बड़े माहिर निकले ,
हम उन्हें भूल जाएं, बड़ा मुश्किल है ,
''तुम्हारा -- अनंत ''
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें