ज़िंदगी तेरे साथ कुछ यूँ करूँगा
मरूंगा यूं कि मारे नहीं मरूंगा
उठ गया है यकीन मेरा मुझसे ही
मैं यूँ उठा हूँ कि अब क्या गिरूंगा
आईने के सामने जाने से डरता हूँ
यूँ डर गया हूँ कि अब क्या डरूंगा
न करके यार ये क्या कर दिया तुमने
जो कर दिया तो फिर मैं क्या करूँगा
कर दिया है तुमने जो तुम्हें करना था
सब कर दिया तुमने अब मैं क्या करूँगा
अनुराग अनंत
मरूंगा यूं कि मारे नहीं मरूंगा
उठ गया है यकीन मेरा मुझसे ही
मैं यूँ उठा हूँ कि अब क्या गिरूंगा
आईने के सामने जाने से डरता हूँ
यूँ डर गया हूँ कि अब क्या डरूंगा
न करके यार ये क्या कर दिया तुमने
जो कर दिया तो फिर मैं क्या करूँगा
कर दिया है तुमने जो तुम्हें करना था
सब कर दिया तुमने अब मैं क्या करूँगा
अनुराग अनंत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें