मैंने तुम्हें इस तरह बरता कि किताब कर दिया
तुमनें मुझे उस तरह जिया कि ख़्वाब कर दिया
मैनें यूं बसाया खुद को कि आबाद न हो सका
तुमने यूं संवारा कि एकदम ख़राब कर दिया
तुम्हारे सवाल पर सवाल पूछना चाहता था मैं
पर तुम्हारे जवाब ने मुझे लाज़वाब कर दिया
आईना होने की हसरत फ़क़त हसरत ही रह गयी
जो लोग आईना थे उन्होंने मुझे नक़ाब कर दिया
इश्क़ ने ऐसा लूटा है मुझे कि गज़ब लूटा है 'अनंत'
मुझसे, मुझको लूट कर उसने मुझे नवाब कर दिया
अनुराग अनंत
तुमनें मुझे उस तरह जिया कि ख़्वाब कर दिया
मैनें यूं बसाया खुद को कि आबाद न हो सका
तुमने यूं संवारा कि एकदम ख़राब कर दिया
तुम्हारे सवाल पर सवाल पूछना चाहता था मैं
पर तुम्हारे जवाब ने मुझे लाज़वाब कर दिया
आईना होने की हसरत फ़क़त हसरत ही रह गयी
जो लोग आईना थे उन्होंने मुझे नक़ाब कर दिया
इश्क़ ने ऐसा लूटा है मुझे कि गज़ब लूटा है 'अनंत'
मुझसे, मुझको लूट कर उसने मुझे नवाब कर दिया
अनुराग अनंत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें