सारी हैरत ग़र्क हुई, अब सारा अचंभा जाता है
मायूस आवाजें कहतीं है, वो चौथा खंभा जाता है
दुष्यंत का वो बूढ़ा जिसने नाम हिंदुस्तान कहा था
लुटियन की अंधी गलियों में वो नंगा नंगा जाता है
अनंत
मायूस आवाजें कहतीं है, वो चौथा खंभा जाता है
दुष्यंत का वो बूढ़ा जिसने नाम हिंदुस्तान कहा था
लुटियन की अंधी गलियों में वो नंगा नंगा जाता है
अनंत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें